भाजपा ने प्रदेश सरकार पर कैग रिपोर्ट पर बोला तीखा हमला,सांसद अनुराग ठाकुर ने रिपोर्ट को बताया सरकार की नाकामी का पुलिंदा

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा में वर्ष, 2023-24 की नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को हिमाचल सरकार की नाकामी का पुलिंदा बताया है। अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार अपने इस कार्यकाल के गठन के दिन से ही प्रदेश का बँटाधार करने पर तुली है। कांग्रेस सरकार के एक से बढ़कर एक जनविरोधी फ़ैसले से आज प्रदेश आर्थिक बदहाली की कगार पर खड़ा है मगर सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में वर्ष, 2023-24 की नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट को हिमाचल सरकार की पूरी कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है और यह इनकी नाकामी का पुलिंदा है। केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में विकास कार्यों के लिए भेजी गई धनराशि का उपयोग ना कर 1024 करोड़ से ज्यादा रुपए प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र को वापस करना इनके आर्थिक कुप्रबंधन व विकास के प्रति उदासीनता को दिखाता है”
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ कांग्रेस सरकार काम के नाम पर सिर्फ़ काग़ज़ी घोड़े दौड़ा रही है। दिखावे के लिए यह सरकार अनुपूरक बजट प्रस्तुत करती है मगर हक़ीक़त में उन कार्यों के लिए मूल बजट ही नहीं खर्च कर पाई। कैग रिपोर्ट के अनुसार सरकार द्वारा 40 परियोजनाओं के लिए जारी किए गए बजट से एक रुपया भी नहीं खर्च पाई। यह कांग्रेस सरकार के निक्कमेपन का प्रमाण है। यह सीधा सीधा प्रदेश के हितों के साथ खिलवाड़ है”