कांग्रेस विधायक के महिला नेत्री के खिलाफ दिए अपने बयान के लिए मात्र सॉरी शब्द बोल देना स्वीकार नहीं भाजपा महिला मोर्चा को, मांगनी होगी सार्वजनिक माफी
हाल ही में कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह द्वारा रोहडू के अपने दौरे के दौरान भाजपा की एक महिला नेत्री के खिलाफ की गई टिप्पणी पर भाजपा महिला मोर्चा खासा नाराज है । खासतौर पर उस बयान के बाद माफी मांगने के अंदाज से महिला मोर्चा बेहद नाखुश है। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि धर ने आज शिमला में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा की दलित महिला नेत्री के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के लिए विक्रमादित्य सिंह को उसी तरह सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए जिस तरह से उन्होंने सार्वजनिक रूप में टिप्पणी की थी ना कि किसी चैनल पर सॉरी बोल कर। रश्मि धर ने कहा कि उन्हें भद्रथा के साथ राजनीति करनी चाहिए । पहले जुबान फिसलने , फिर क्षमा मांगने और उसके बाद उसका ठीकरा मीडिया पर फोड़ने के लिए उन्होंने विक्रमादित्य सिंह को आड़े हाथ लिया। रश्मि धर ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह का वीडियो पूरे प्रदेश ने देखा है जिसमें उन्होंने महिला के खिलाफ अभद्र शब्दों का उपयोग किया लेकिन उसके बाद उन्होंने इसका सारा नजला मीडिया पर फोड़ते हुए यह कह दिया कि उनके बयान को मीडिया ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा विधायक की इस पूरी कारगुजारी को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा । उन्होंने कहा कि देव भूमि हिमाचल में महिलाओं को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है लेकिन विधायक जिस तरह की टिप्पणी महिलाओं के खिलाफ कर रहे हैं वह देवभूमि की परंपरा के भी खिलाफ है उन्होंने कहा कि विधायक में परिपक्वता की कमी परिवारवाद का नतीजा है और इस तरह की टिप्पणी राजनीति में परिवारवाद पर भी प्रश्नचिन्ह लगाता है। विधायक के खिलाफ आक्रोश उनपर इतना हावी नज़र आया कि पत्रकार वार्ता के दौरान वे मीडिया कर्मी के साथ ही उलझ पड़ी हालांकि उन्होंने अपने व्यवहार के लिए बाकायदा क्षमा याचना भी की और साफ किया कि मीडिया कर्मी की ही तरह भाजपा को भी अपने परिवार की महिला के खिलाफ की गई टिप्पणी से आघात पहुंचा है जिसके लिए विक्रमादित्य सिंह को सार्वजनिक माफी मांगनी होगी ।