Today News Hunt

News From Truth

भाजपा सासंद अनुराग ठाकुर ने कहा -11 सालों में मोदी सरकार से हिमाचल को मिले 54 हज़ार 662 करोड़ रुपए, भविष्य में विकसित भारत महायज्ञ में हिमालयी राज्यों की भूमिका को भी बताया महत्वपूर्ण

Spread the love

पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में हिमालयी राज्यों से जुड़े एक कार्यक्रम में कहा कि हिमाचल प्रदेश को पिछले 11 वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार से 54 हज़ार 662 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता मिली है व विकसित भारत महायज्ञ में सिर्फ़ हिमाचल नहीं बल्कि समस्त हिमालयी राज्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है।

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि बीते 11 वर्षों में मोदी सरकार ने भारत की विकास यात्रा को एक नई गति देने व विश्वपटल पर एक नये भारत की छवि निर्माण का काम किया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है और हम इस संकल्प की दिशा में काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।विकसित भारत के इस महायज्ञ में हिमालय के राज्यों की बड़ी भूमिका होने वाले है जिसके लिए हमें तैयार रहना होगा। हिमालय की बात वही समझ सकता है, हिमालय की बात वही कर रखा है जिसने हिमालय को समझा हो, जिसने हिमालय के दिव्यता और आध्यात्मिकता का अनुभव किया हो। आज की तारीख में भारतीय राजनीति में जिस व्यक्ति ने हिमालय में आत्म प्रयोग किया और हिमालय को समझा वह और कोई नहीं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी हैं । 2014 में प्रधानमंत्री पद का दायित्व सँभालने के कुछ ही महीने के बाद  प्रधानमंत्री मोदी ने Himalayan states के लिए Separate and Special Development Policy की बात की थी। हमें अब Inspirational Himalaya के साथ साथ Aspirational Himalaya की भी बात करनी है”

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “विकसित भारत महायज्ञ में सिर्फ़ हिमाचल नहीं बल्कि समस्त हिमालयी राज्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है।यदि मैं सिर्फ़ हिमाचल की बात करूँ तो हिमाचल प्रदेश को पिछले 11 वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार से 54 हज़ार 662 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता मिली है। उदाहरण के तौर पर बिलासपुर में 1470 Crore की लागत से AIIMS का निर्माण किया गया । Pilgrimage Rejuvenation and Spiritual Augmentation Drive के अंतर्गत चिंतपूर्णी मंदिर के लिए 56.26 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। हमीरपुर के जोल सप्पड़ में Medical College का निर्माण शुरू हुआ। देहरा में सेंट्रल युनिवर्सिटी की स्थापना हुई व बिलासपुर में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज शुरू हुआ। ऊना में PGI सैटेलाइट केंद्र के निर्माण को गति दी गयी, हिमाचल में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी गयी और जल्द ही अपना हिमाचल leader of pharmaceutical बनेगा। हमीरपुर में भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना हुई। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में हिमाचल में रेल नेटवर्क का विकास हुआ। वंदे भारत एक्सप्रेस (अम्ब अंदौरा से नई दिल्ली तक) चलवाई, अंब-अंदौरा, चिंतपूर्णी मार्ग और दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशनों का काम पूरा हो गया। भानुपली-बिलासपुर रेलवे लाइन का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। सितंबर 2027 तक बिलासपुर भी रेल नेटवर्क से जुड़े जाएगा और यह उदाहरण प्रमाण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार हिमाचल के विकास के कितनी प्रतिबद्ध है”

About The Author

You may have missed