भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा 9 जुलाई को करेंगे जिला मंडी के प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त क्षेत्र थुनाग, नाचन और करसोग का करेंगे दौरा

भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण व उर्वरक एवं रसायन मंत्री माननीय जगत प्रकाश नड्डा संभता कल यानी आने वाली 9 जुलाई 2025 को आपदा प्रभावित क्षेत्र मंडी जिला का प्रवास करेंगे। उनका प्रवास कार्यक्रम थुनाग, नाचन और करसोग जाने का है। इस कार्यक्रम में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल के अलावा अन्य नेता साथ रहेंगे। मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 30 जून और एक जुलाई को 30 घंटे की बारिश ने ऐसा कोहराम मचाया कि पूरी सराज घाटी की कमर टूट गई। मंडी जिले में इस दौरान बारिश और फ्लैश फ्लड में अब तक 28 लोग लापता हैं और 14 शव बरामद हुए हैं।
उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरी भाजपा और केंद्रीय सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी है और उनको मुख्यधारा में लाने के लिए जी जान से प्रयासरत है ।