Today News Hunt

News From Truth

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हिमाचल के लिए दो ऑक्सीजन प्लांट का किया वर्चुअल शिलान्यास-कांग्रेस पर बोला तीखा हमला

Spread the love

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज हिमाचल प्रदेश के लिए दो ऑक्सीजन प्लांट्स का वर्चुअल शिलान्यास किया और हिमाचल प्रदेश के लिए कोविड राहत सामग्री को रवाना किया । कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी वर्चुअली जुड़े और कार्यक्रम को संबोधित किया । कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी वर्चुअली उपस्थित थे । ये ऑक्सीजन प्लांट्स हिमाचल प्रदेश से सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के सहयोग से लगाए जा रहे हैं । इस से पहले भी कई बार माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से हिमाचल प्रदेश के राहत सामग्रियां भेजी गई हैं । विगत 16 मई को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ‘ सेवा ही संगठन 2.0 ‘ अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश के के सभी 12 जिलों के लिए लिए बड़ी मात्रा में कोविड राहत सामग्री को रवाना किया था । साथ ही अनुराग ठाकुर के सहयोग से सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की मेडिकल उपकरण सहित 17 मेडिकल यूनिट्स को भी हरी झंडी दिखाकर उन्होंने हिमाचल प्रदेश रवाना किया था । दो पीएसए ऑक्सीजन प्लांट्स हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर और हमीरपुर जिले में लगाए जा रहे हैं । इन दोनों पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 140-140 एलपीएम की होगी । एक ऑक्सीजन प्लांट 30 बेडों को एक साथ निर्बाध रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई देगा । इस प्रकार कुल 60 बेड़ों को इस से लाभ मिलेगा । इसके साथ – साथ कोविड राहत सामग्रियों में 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर , 105 ऑक्सीजन सिलेंडर , 200 ऑक्सीजन रेगुलेटर , 400 ऑक्सीजन मास्क , 200 एनआरएम मास्क , 200 फेस शील्ड , 200 पल्स ऑक्सीमीटर , 50 थर्मल स्कैनर , 3500 पीपीई किट्स , 3000 N95 मास्क और 500 सैनिटाइजर शामिल हैं । जो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हिमाचल प्रदेश भेजे जा रहे हैं , उसकी क्षमता 5 , 8 व 10 लीटर की है । ये सामग्रियां श्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा हमीरपुर में उच्च चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवा रही सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की मेडिकल यूनिट्स द्वारा हिमाचल भेजी जा रही है । श्री नड्डा ने कहा कि श्री अनुराग ठाकुर जी ने जिस लगन और मेहनत से हिमाचल प्रदेश में जनता की सेवा के लिए कोविड राहत अभियान चलाया है , वह उल्लेखनीय है । मैं इसके लिए उनका अभिनंदन करता हूँ एवं उन्हें बधाई देता हूँ । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी , देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश भर में सेवा ही संगठन अभियान निरंतर चला रही है । उनके नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा ने तय किया था कि कल 30 मई को देश के एक लाख गाँवों में पार्टी के कार्यकर्ता , सांसद , विधायक , मंत्री और पदाधिकारी जायेंगे और सेवा कार्य करेंगे । अब तक 20 राज्यों की रिपोर्ट आ गई है और हमने इन राज्यों से ही एक लाख से अधिक गाँवों में पहुँच कर सेवा कार्य करने का हमारा लक्ष्य पूरा हो गया है । जब सभी राज्यों से रिपोर्ट आ जायेगी तो ये आंकड़ा कहीं अधिक होगा । इसी तरह हमने 28 मई से 30 मई तक देश भर में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करके 50 हजार ब्लड यूनिट्स एकत्रित करने का लक्ष्य रखा था जिसे भी हम पूरा करने में सफल रहे हैं । माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोविड मानव इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी बन कर आई है लेकिन जिस तरह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 130 करोड़ देशवासियों को साथ में लेते हुए पूरी ताकत से लड़ाई लड़ी है , वह अद्भुत है । इस आपदा ने मानवता को बहुत दंश दिए हैं , हम सब दुखी और इस वक्त देश की जनता के साथ उनके दुःख – दर्द में एकजुट हो खड़े हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष देश के 80 करोड़ लोगों तक अप्रैल से लेकर नवंबर , अर्थात् 9 महीनों तक मुफ्त अनाज की व्यवस्था की । इस बार भी दो महीनों के लिए यह व्यवस्था की गई है । नड्डा ने कहा कि पिछले एक वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश भर में कोविड से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर में व्यापक सुधार हुआ है । पहले जहां हमारी टेस्टिंग कैपेसिटी महज 1,500 प्रति दिन की थी , वहीं यह आंकड़ा अब बढ़ कर 25 लाख प्रति दिन हो गया है । इसी तरह , पहले कोरोना टेस्टिंग के लिए महज एक ही लैब था , आज देश में 2,500 टेस्टिंग लैब्स हैं । देश में आइसोलेशन बेड्स की संख्या बढ़ कर 14 लाख और आईसीयू बेड्स की संख्या भी बढ़ कर 81,000 हो गई है । भारत पीपीई किट्स , फेस मास्क , सेनिटाइजर्स , वेंटीलेटर्स इत्यादि के मामले में आत्मनिर्भर बन चुका है । भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी , दुनिया की अकेली ऐसी पार्टी है जो निरंतर जनता के दुःख – दर्द में शामिल होकर उनकी सेवा को ही अपना मंत्र मान कर कार्य कर रही है । कांग्रेस सहित कुछ अन्य विपक्षी पार्टियाँ या तो ट्विटर पर दिखती हैं या फिर वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में । इन लोगों का बस एक ही काम रह गया है – सुबह को कुछ ट्वीट कर दो और बस राजनीति करते रहो । नड्डा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के आते ही प्रधानमंत्री ने मेड इन इंडिया वैक्सीन के लिए कमर कसते हुए उद्यमियों और वैज्ञानिकों को इसके लिए प्रेरित किया और प्रोत्साहित किया । इसी का परिणाम रहा कि 9 महीनों में ही दो – दो मेड इन इंडिया वैक्सीन बन कर तैयार हो गई । लेकिन कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी पार्टियों ने शुरू से ही इस प्रक्रिया का मजाक उड़ाया । यहाँ तक कि वैक्सीन को भी बदनाम किया गया , इसे मंजूरी देने की प्रक्रिया पर सवाल उठा कर देश को बदनाम करने की साजिश रची गई और लोगों को इस पर गुमराह किया गया , आज वही पार्टियां वैक्सीन पर हल्ला मचा रही हैं । आज 13 कंपनियां ये वैक्सीन बना रही हैं । इस साल के अंत तक वैक्सीनेशन की पूर्ण व्यवस्था हो जायेगी । जे पी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से एक ही सप्ताह में ऑक्सीजन की किल्लत दूर हुई और तीन गुना से अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन हुआ । प्रधानमंत्री ने जल , थल और नभ से देश में हर जगह ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की । पीएम केयर्स फंड की मदद से देश भर में 15 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट्स लगाए जा रहे हैं । मैं हिमाचल सरकार से भी अनुरोध करना चाहता हूँ कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट्स जल्द से जल्द लग जाना चाहिए । उन्होंने मोदी सरकार ने ब्लैक फंगस को भी जड़ से खत्म करने की कमर कस ली है । अब देश में 9 कंपनियां इसकी मेडिसिन बना रही हैं । नड्डा ने कहा कि परसों ही प्रधानमंत्री जी ने कोविड में अपने माता – पिता को खो चुके बच्चों के लिए एक विशेष योजना शुरू की है । ऐसे बच्चों के 18 वर्ष होने पर मासिक भत्ता दी जायेगी तथा 23 वर्ष के होने पर पीएम केयर्स फंड से 10 लाख रुपये की व्यवस्था की जायेगी । साथ ही , ऐसे बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा , उच्च शिक्षा और आसान ऋण की भी व्यवस्था की जायेगी । उन्हें आयुष्मान भारत योजना के साथ भी जोड़ा जाएगा । उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी प्रधानमंत्री की राह पर चलते हुए इस दिशा में एक योजना शुरू की है । भाजपा अध्यक्ष ने संतोष जताया है कि हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार ने भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में कोविड संक्रमण को रोकने में काफी सराहनीय कार्य किया है । हिमाचल प्रदेश में अब तक लगभग 19 लाख लोगों की टेस्टिंग हुई है , 8 आरटी – पीसीआर टेस्ट सेंटर काम कर रहे हैं तथा लगभग 3,889 आइसोलेशन बेड्स और 287 आईसीयू बेड्स हैं । हिमाचल प्रदेश में तीन जगहों पर मेक शिफ्ट अरेंजमेंट के तहत काम हो रहा है । उन्होंने प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि मेक शिफ्ट अरेंजमेंट को जारी रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी चीज की कोई दिक्कत न हो । नड्डा ने कहा कि वैक्सीनेशन की दृष्टि से भी जयराम ठाकुर सरकार ने हिमाचल प्रदेश में अच्छा कार्य किया है और अब तक हिमाचल प्रदेश में 19 लाख फर्स्ट डोज और लगभग 4.5 लाख सेकंड डोज एडमिनिस्टर किये गए हैं । सेवा ही संगठन 2.0 अभियान पर विस्तृत चर्चा करते हुए जे पी नड्डा ने कहा कि इस अभियान के तहत अब तक देश में लगभग 1,951 ब्लड डोनेशन कैंप्स लगाए गए हैं , जिला स्तर तक 4,000 से अधिक हेल्पलाइन सेंटर्स स्थापित किये गए हैं । इस अभियान के तहत देश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अब तक लगभग एक करोड़ फेस मास्क का वितरण किया है । साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगभग 29 लाख फूड पैकेट्स और लगभग 17 लाख राशन किट्स का वितरण किया । हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी भी इस अभियान में पीछे नहीं है । आज बिलासपुर में भी 574 लोगों ने ब्लड डोनेशन में अपनी भागीदारी दी है । हिमाचल प्रदेश में अब तक 5.07 लाख से अधिक फेस मास्क , 6,200 से अधिक फूड पैकेट्स और लगभग 5100 राशन किट्स वितरित किये गए हैं ।

About The Author

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed