Today News Hunt

News From Truth

भाजपा ने राज्य सरकार को दी चुनाव पूर्व दी गई गारंटियों को पूरा करने की चेतावनी, पार्टी अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा-जिस वायदे,गारंटी को लेकर के जो झूठ बोल कर सत्ता में आए उस को पूरा करना पड़ेगा

Spread the love

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार लगातार ऐसे कृत्य कर रही है जिससे हिमाचल प्रदेश, देश भर में बदनामी के कगार पर खड़ा हो गया। हिमाचल प्रदेश अपनी सुंदरता, देवी देवताओं एवं उन वीर सपूतों के लिए जाना जाता है जिन्होंने अपना सर्वस्व बॉर्डर्स की सुरक्षा, देश की रक्षा के लिए किया लिए न्योछावर कर दिया। परंतु पिछले दो साल में एक के बाद एक सरकार ऐसे काम कर रहे जिससे हिमाचल अलग अलग प्रकार से सुर्खियो में है, आजकल हिमाचल इस बात के लिए सुर्खियों में है कि दिसंबर के महीने में लोग सिर के ऊपर बोतलें रखकर, कपड़े उतार कर और नंग अवस्था में नृत्य करते हुए दिखाई देते हैं और उसके ऊपर हमारे प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी यह कहते हैं कि कोई हुड़दंग करे, कोई झूमे, कोई कुछ भी करे उसको प्रशाशन जाकर के उसके होटल पहुंचा करके आयेगा, इसके कारण प्रदेश की छवि देश भर में क्या जा रही है उसके बारे में सरकार को कोई चिंता नहीं।
बिंदल ने सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा की लगातार अपनी बातों से बदलना 2022 में कांग्रेस ने सभी नेताओं ने कहा कि 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे यह एक नेता ने नहीं कहा सभी ने कहा, चिल्ला चिल्ला करके, गली गली में जाकर, मोहल्ले मोहल्ले में कहा, मुख्यमंत्री जी एवं उपमुख्यमंत्री, बाकी प्रदेशों से आए कांग्रेस के नेताओं ने भी कहा कि भाजपा ने कम यूनिट फ्री देकर जनता के साथ मजाक किया है, हम यानि कांग्रेस तो 300 यूनिट बिजली फ्री देगी।
बिंदल ने कहा कि आज मुख्यमंत्री केवल जनता का ध्यान भटकाने एवं बरगलाने के लिए बड़ी बाते कर रहे है, उनकी स्थिति नाखून कटा कर के शहीद होते हुए दिखाई देते हैं कांग्रेस के मुखिया बोले मैंने अपनी बिजली की सब्सिडी छोड़ दी है, आप सब्सिडी छोड़ कर के प्रदेश के 22 लाख उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली फ्री देने के आपने वायदा से पीछे हट रहे है, आज दो साल से लोग आपके वादों की पूर्ति का इंतजार कर रहे।


बिंदल में कहा की चाहे वह किसानों एवं बहनों के साथ आपने अन्याय किया हो, आपने प्रदेश के बेरोजगारों की तो मोकरी बना करके रख दी है : एक लाख रोजगार या सरकारी नौकरी आप पहली कैबिनेट में देने वाले थे, आज तक एक भी आदमी को नौकरी नहीं मिली पर आए दिन आपने व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर व्यवस्था तबाह करके रख दि है और उसके बाद जनता का ध्यान भटकाने के लिए कुछ छोटी-छोटी चीजें करते रहते हैं । हिमाचल की जनता पूछना चाहती है जिस वायदे , गारंटी को लेकर के जो झूठ बोल कर के आप सत्ता में आए आपको उस को पूरा करना पड़ेगा यदि आप नहीं कर रहे हैं तो आपका सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

About The Author

You may have missed