Today News Hunt

News From Truth

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी व विधायक रणधीर शर्मा ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को सीपीएस वाले बयान पर घेरा,भाजपा फोबिया से बताया ग्रस्त

Spread the love

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी व विधायक रणधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कर्णधार लोकतंत्र के महत्वपूर्ण चौथे स्तंभ पत्रकारिता पर लगातार प्रहार कर रहे हैं, जहां विधानसभा के अंदर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पत्रकारों के बारे में टिप्पणियां की थी वहीं पिछले कल उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी अपनी खीज पत्रकारों पर उतारी, यही नहीं पिछले दिनों कुछ पत्रकारों पर एफआईआर तक भी इस सरकार ने दर्ज की जिससे साबित होता है कि यह सरकार लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखती यह सरकार पत्रकारों का सम्मान नहीं करती बल्कि अपमान करने का बहाना ढूंढती है जिसकी भारतीय जनता पार्टी कड़ी निंदा करती है पिछले कल उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी प्रेस कान्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी के बारे में जो बयानबाजी की उससे स्पष्ट होता है कि मुकेश भाजपा फोबिया से ग्रस्त है उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता केंद्र से मिलने वाली आर्थिक सहायता में रोड़ा अटका रहे है, जो कि बिल्कुल निराधार है। कोई प्रमाण इस बयान का कांग्रेस नेताओं के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार लगातार हिमाचल सरकार को भरपूर आर्थिक सहायता देती आई। अगर बात बजट की करें तो पिछले दो सालों में प्रदेश सरकार के अनुमान से ज्यादा केंद्र सरकार ने सहायता दी, उदाहरण के तौर पर मैं केंद्रीय करों में सहायता के ही विषय पर चर्चा करूं तो आप देखेंगे कि वर्ष 2023 में जहां बजट में अनुमान था कि प्रदेश को केंद्रीय करों में 8478 करोड़ रु की आर्थिक सहायता मिलेगी वही केंद्र सरकार ने उसके बदले 9167 करोड़ रुपए की मदद की है, इसी तरह से इस वितीय वर्ष 2024 में जहां प्रदेश का अनुमान कुछ करोड़ रु का था वहीं हमारी केंद्र सरकार ने 10352 करोड़ रुपए केंद्रीय करों के में सहायता के रूप में प्रदेश को दिए कुल मिलाकर दो सालों में प्रदेश सरकार के अनुमान से हजारों करोड़ रु एक ही मद में अधिक देना यह दर्शाता है कि हमारी केंद्र की सरकार हिमाचल को भरपूर आर्थिक मदद दे रही है। यही नहीं इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना में इन दो सालों में 111000 मकान मिले जिसके लिए 1600 करोड़ के लगभग की धनराशि आई। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 2643 करोड़ रुपए प्रदेश की प्रमुख 274 सड़कों को अपग्रेड करने के लिए केंद्र के सहायता के रूप में मिले एसडीआरएफ और एनडीआरएफ में 2300 करोड़ रुप इन दो सालों में आए और मुकेश अग्निहोत्री के तो विभाग में ही फिना सिंग प्रोजेक्ट के लिए अभी पिछले दिनों ही 300 करोड़ रु आए।

अनेक विभागों के प्रोजेक्ट के लिए भी धनराशि जो डीपीआर गई उनके अनुसार प्राप्त हुई इसलिए मैं कहना चाहता हूं उप मुख्यमंत्री महोदय बिना तथ्यों से बयान ना दे तथ्यों की जानकारी ले और साथ में जो केंद्र से सहायता आई उसको खर्च करने का प्रयास करें, जो आपदा के समय 1782 करोड़ एसडीआरएफ एनडीआरएफ में हमारी सरकार ने दिया था उसके 140 करोड़ रुपए तो 31 मार्च तक यह सरकार खर्च ही नहीं कर पाई थी, इसलिए आपके यह आरोप लगाने की कोई वजह नहीं कोई कारण नहीं है। भारतीय जनता पार्टी ने कभी भेदभाव ना किया है ना करेगी, इस बात को मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं और जहां तक उप मुख्यमंत्री महोदय ने बयान दिया है कि अगर सीपीएस जो विधायक थे उनकी सदस्यता जाएगी तो भाजपा के विधायक भी नहीं बचेंगे, लोकतंत्र में उप मुख्यमंत्री महोदय से ऐसे बयानबाजी की उम्मीद नहीं थी। यह तानाशाही पूर्ण बयान है, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह तो ऐसे बयान देते आए हैं परंतु अब उप मुख्यमंत्री भी ऐसे तुगलकी फरमान जारी कर रहे हैं ऐसे तानाशाही पूर्ण बयान दे रहे हैं जिसकी भाजपा कड़ी निंदा करती है।

About The Author

You may have missed