Today News Hunt

News From Truth

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नन्दा ने पाकिस्तान पर पूरी दुनिया को झूठ परोसने,और आतंकियों को पनाह देने के लगाए आरोप,ऑपरेशन सिंदूर के कदम के लिए प्रधानमंत्री के प्रयासों को सराहा

Spread the love

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सर्वश्रेष्ठ कार्य कर भारत की शक्ति पूरी दुनिया को दिखा दी है। नंदा ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार बोले जा रहे झूठ का भारत ने पर्दाफाश कर दिया है। पाकिस्तान की आदत लगातार झूठ बोलने की है, उसने पहले पहलगाम हमले में अपने आतंकियों की भूमिका को नकारा, हमले के जिम्मेदार आतंकी संगठन टीआरएफ का उल्लेख संयुक्त राष्ट्र के बयान में होने पर अड़ंगे डाले, फिर ऑपरेशन सिंदूर के बाद झूठ फैलाया। भारत का हमला पाकिस्तान के नागरिकों के खिलाफ नहीं, बल्कि आतंकियों के खिलाफ था। फिर भी पाकिस्तान ने झूठ बोला कि भारत की कार्रवाई में उसके नागरिक मारे गए हैं। अगर नागरिक मारे जाते तो आतंकियों के जनाजे में सेना के अफसरों के शामिल होने और आतंकियों को राजकीय सम्मान देने की तस्वीरें वायरल नहीं होतीं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का पहला झूठ ये है कि वो कह रहा है कि “भारत उकसा रहा है” जबकि उकसावा भारत की तरफ से नहीं हुआ यह तो पहलगाम के हमले के साथ शुरू हुआ था। उस उकसावे का जवाब भारत ने अपनी कार्रवाई के जरिए दिया है। भारत ने पहले भी स्पष्ट किया है कि टीआरएफ लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा संगठन है। भारत जल्द ही संयुक्त राष्ट्र के एक दल से मिलेगा और अन्य जानकारी सौंपेगा। पाकिस्तान का दूसरा झूठ- टीआरएफ उन्होंने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा समिति में जब पहलगाम हमले को लेकर प्रेस वक्तव्य जारी करने की बात हो रही थी तो आप सोचिए कि किस देश ने टीआरएफ के उल्लेख का विरोध किया था? पाकिस्तान ने दो बार इसे रोकने की कोशिश की। भारत का जवाब सटीक है, संतुलित है, केंद्रित है और बिना उकसावे वाला है। हम सिर्फ उकसावे और आतंकी वारदात का जवाब दे रहे हैं। और भारत ने पाकिस्तान के सैन्य स्थानों को निशाना नहीं बनाया, सिर्फ आतंकी ढांचे को निशाना बनाया है।

About The Author

You may have missed