Today News Hunt

News From Truth

10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा परागपुर का खंड विकास अधिकारी, विजिलेंस ने की कार्रवाई

Spread the love

राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धर्मशाला की टीम ने बीडीओ परागपुर वीरेंद्र कौशल को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की टीम ने विकास खंड परागपुर के अंतर्गत कड़ोआ पंचायत प्रधान की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। आरोप है कि बीडीओ ने पंचायत प्रधान से डीसी कार्यालय की ओर से मंजूर राशि को जारी करने की एवज में 10 हजार रुपये की घूस की मांग की थी। कड़ोआ की प्रधान रीना देवी ने विजिलेंस थाना धर्मशाला में बीडीओ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।

उन्होंने आरोप लगाया था कि पंचायत में कुछ निर्माण कार्याें के लिए उपायुक्त कांगड़ा कार्यालय की ओर से करीब डेढ़ लाख रुपये की राशि मंजूर की गई थी। इस राशि को जारी करने की एवज में बीडीओ की ओर से 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही थी। विजिलेंस ने शिकायत के आधार पर आरोपी बीडीओ को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया था। सोमवार को जब बीडीओ की ओर से रिश्वत की राशि ली जा रही थी, तो विजिलेंस की टीम ने रंगेहाथ उसे दबोच लिया। उधर, एसपी विजिलेंस धर्मशाला बलवीर सिंह ने बताया कि रिश्वत के साथ गिरफ्तार बीडीओ परागपुर के खिलाफ विजिलेंस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

About The Author