Today News Hunt

News From Truth

आपातकालीन सेवा दे रहे आई जी एम सी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सहित करीब एक दर्जन कर्मियों की बर्फ पर फिसलने से टूटी हड्डियां, सेवा देने वालों को खुद पड़ी सेवा की जरूरत

Spread the love

राजधानी शिमला में भारी बर्फबारी और सड़क मार्गों के अवरुद्ध होने के चलते ज़िला प्रशासन ने नगर निगम परिधि में सरकारी कार्यालयों में छुट्टी घोषित कर दी परन्तु अस्पताल की सेवाओं को इमरजेंसी बता कर जारी रखा गया |
आई जी एम सी अस्पताल के स्टाफ को अस्पताल लाने के लिऐ कोई प्रबंध नहीं किया गया |
स्टाफ को तो ड्यूटी पर समय पर पहुँचना था |रास्ते में बर्फ और कोरे की फिसलन में जैसे तैसे सटाफ अस्पताल पहुँचने लगा | दोपहर 12 बजे तक 8 स्टाफ कर्मी हड्डियां तुड़वा कर अस्पताल पहुँच गए | जिसमें एम एस जनक राज भी शामिल है |
स्टाफ जब खुद घायल होगा तो औरों का इलाज कैसे होगा
स्टाफ के लिए न तो जिला प्रशासन ने कोई प्रबंध किया और न ही अस्पताल प्रबंधन ने

About The Author