आपातकालीन सेवा दे रहे आई जी एम सी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सहित करीब एक दर्जन कर्मियों की बर्फ पर फिसलने से टूटी हड्डियां, सेवा देने वालों को खुद पड़ी सेवा की जरूरत
राजधानी शिमला में भारी बर्फबारी और सड़क मार्गों के अवरुद्ध होने के चलते ज़िला प्रशासन ने नगर निगम परिधि में सरकारी कार्यालयों में छुट्टी घोषित कर दी परन्तु अस्पताल की सेवाओं को इमरजेंसी बता कर जारी रखा गया |
आई जी एम सी अस्पताल के स्टाफ को अस्पताल लाने के लिऐ कोई प्रबंध नहीं किया गया |
स्टाफ को तो ड्यूटी पर समय पर पहुँचना था |रास्ते में बर्फ और कोरे की फिसलन में जैसे तैसे सटाफ अस्पताल पहुँचने लगा | दोपहर 12 बजे तक 8 स्टाफ कर्मी हड्डियां तुड़वा कर अस्पताल पहुँच गए | जिसमें एम एस जनक राज भी शामिल है |
स्टाफ जब खुद घायल होगा तो औरों का इलाज कैसे होगा
स्टाफ के लिए न तो जिला प्रशासन ने कोई प्रबंध किया और न ही अस्पताल प्रबंधन ने