Today News Hunt

News From Truth

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, 1 की मौत, 3 घायल

Spread the love

जिला चम्बा के भड़ेला-सलूणी मार्ग पर एक निजी कार चखड़ी नाला के समीप गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार तीन लोग घायल हो गए। यह हादसा रविवार शाम के समय पेश आया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किहार सिविल अस्पताल भेज दिया। वहीं, घायलों को भी प्राथमिक उपचार के लिए सिविल किहार अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच के लिए हरेक पहलू से पड़ताल कर रही है।

मृतक की पहचान मोहम्मद शहवाज (30) पुत्र नसीब निवासी गांव लादावाला मुजफ्फरपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि ये लोग गांव-गांव जाकर गैस चूल्हे बेचते थे। रविवार को भी ये लोग भड़ेला की तरफ गए थे। शाम को जब वे वापस आ रहे थे तो चखड़ी नाला के समीप चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई। इसके चलते चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह और अनिल की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए किहार सिविल अस्पताल भेजा।घायलों की पहचान मोहम्मद शोएब पुत्र असगर, मोहम्मद शादाब पुत्र कल्लू, शमशाद पुत्र फरयाज निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। सलूणी के डीएसपी रंजन शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।

About The Author