Today News Hunt

News From Truth

मुख्यमंत्री पहुंचे रिज मैदान ,की पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह के प्रबन्धों की समीक्षा

Spread the love

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वर्ण जयंती समारोह के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज यहां रिज का दौरा किया।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी इस अवसर पर सम्मिलित होंगे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस विशेष अवसर को शानदार तरीके से आयोजित करने के लिए पुख्ता इन्तजाम किए जाएं। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इस दौरान आम जनता और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, महापौर सत्या कौंडल, उप-महापौर शैलेंद्र चैहान, मुख्य सचिव अनिल खाची, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा, एडीजीपी हिमांशु मिश्रा, एडीसी शिमला अपूर्व देवगन, एसपी मोहित चावला और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

    

About The Author