मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिमला प्रेस क्लब ने वरिष्ठ पत्रकार चन्द्र शर्मा के निधन पर जताया शोक, पत्रकारिता जगत को बताया बड़ा नुकसान
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वरिष्ठ पत्रकार चन्दर शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उनका रविवार देर सायं मोहाली के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया। वह शिमला जिला से संबंध रखते थे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि चन्दर शर्मा सदैव पत्रकारिता के लिए समर्पित रहे और उन्होंने अपनी व्यावसायिक प्रतिबद्धता को बनाए रखा। वे कई युवा पत्रकारों के लिए एक प्रेरक भी रहे।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
वहीं प्रेस क्लब शिमला ने भी चन्द्र शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
प्रेस क्लब शिमला के अध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा और महासचिव विजय खाची सहित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति और स्वजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना ईश्वर से की है।
प्रेस क्लब शिमला के अध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा ने कहा कि चन्द्र शर्मा के रूप में आज की पीढ़ी के युवा पत्रकारों ने एक मार्गदर्शक व पत्रकारिता जगत के आदर्श को खो दिया है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जगत में उनके अहम योगदान को हमेशा याद किया जायेगा। उनका विशाल व्यक्तित्व और लेखन शैली निश्चित रूप से पत्रकारिता में संलग्न वर्तमान तथा भावी पीढ़ी का मार्गदर्शन करता रहेगा।
.0.