यूपीएससी की परीक्षा में देशभर में तीसरे स्थान पर रही बिलासपुर जिले की गामिनी सिंगला को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी बधाई, उनके उज्जवल भविष्य की की कामना
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यूपीएससी की परीक्षा में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की गामिनी सिंगला द्वारा देशभर में तीसरा स्थान हासिल करने पर गामिनी को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने बधाई संदेश में कहा कि यह हर्ष का विषय है कि हमारे हिमाचल के बिलासपुर से संबंध रखने वाली बेटी गामिनी सिंगला ने UPSC परीक्षा उत्तीर्ण कर तीसरा स्थान हासिल किया है।
बेटी गामिनी और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई।
आपकी उपलब्धि पर संपूर्ण हिमाचल को गर्व है।
मैं अन्य विद्यार्थियों को भी बधाई देता हूं जिन्होंने इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर अपने राज्य एवं माता-पिता का नाम रोशन किया है।
सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं।