5 दिन बाद कल शिमला पहुंचेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ,दिल्ली के एम्स अस्पताल में ले रहे थे चिकित्सा लाभ

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज़ के बाद स्वस्थ हो गए हैं और 5 दिन के बाद कल दिल्ली से शिमला पहुंच रहे है । एक सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कल 2 बजे दिल्ली से हरियाणा सरकार के एयर क्राफ्ट से चंडीगढ़ पहुंचेंगे जहां से वे हेलीकॉप्टर से शिमला आएंगे। 23 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र भी शुरू हो रहा है ।