मुख्यमंत्री को एक दो दिन में हो सकती है अस्पताल से छुट्टी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भी पूछा मुख्यमंत्री का कुशलक्षेम , शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की की कामना
प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स में भर्ती मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की स्वास्थ्य संबंधी सभी रिपोर्ट सामान्य हैं और वे संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में हैं । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को एक या दो दिनों के भीतर छुट्टी दे दी जाएगी।
इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उपचाराधीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
राठौर ने आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निजी स्टाफ से दूरभाष पर मुख्यमंत्री का कुशलक्षेम जाना और उनके स्वास्थ्य के बारे जानकारी ली।