मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के कम्प्यूटर शिक्षकों की न्यायोचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का दिया आश्वासन
प्रदेश कंम्प्यूटर शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष सुमन ठाकुर व संयोजक अजित धीमान की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मिला और संघ की विभिन्न मांगों से उन्हें अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार उनकी न्यायोचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में हज़ारों कम्प्यूटर शिक्षक लंबे समय से नियमितीकरण की बाट जोह रहे हैं लेकिन इन शिक्षकों की आस कभी आश्वासनों के टोकरे तो कभी जूस पिलाकर चुनावी शगुफों की बयार में बह रहे हैं और इन लाचार शिक्षकों के हिस्से में आती है केवल निराशा । अब देखना ये है कि एक के बाद एक कई मुख्यमंत्रियों की ओर से मिले झूठे आश्वासनों की ही तरह इस बार भी इनके हाथ झुनझुना ही लगता है या सुक्खू सरकार में इनका बेड़ा पार हो पाता है ।