मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने धार्मिक गुरु पद्मविभूषण श्री श्री रविशंकर से की मुलाकात, सनातन धर्म और संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा
अंतरराष्ट्रीय धार्मिक व सामाजिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक व विश्व विख्यात धार्मिक गुरु पदम् विभूषण श्री श्री रविशंकर इन दिनों हिमाचल प्रदेश के प्रवास पर हैं और जिला कांगड़ा के पालमपुर स्थित आर्ट ऑफ लिविंग के निर्माणाधीन हिमालयन आश्रम में आश्रम के निर्माण कार्य का जायजा भी ले रहे हैं । आर्ट ऑफ लिविंग की प्रदेश मीडिया समन्वयक तृप्ता शर्मा ने बताया कि होली के पावन अवसर पर श्री श्री रविशंकर ने आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यकर्ताओं के साथ होली का पवित्र त्यौहार मनाया और सभी को होली उत्सव की शुभकामनाएं दी ।
इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू , मंत्री चंद्र कुमार और रोहित ठाकुर ,मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल और विधायक केवल सिंह पठानिया सहित अन्य गणमान्य लोग श्री श्री रविशंकर से आशीष पाने के लिए विशेष तौर पर हिमालयन आश्रम पहुंचे । इस दौरान मुख्यमंत्री और धार्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के बीच प्रदेश में नशा निवारण और युवा पीढ़ी को तनाव व अवसाद मुक्त जीवन जीने के लिए सरकार और आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से संयुक्त रूप से प्रयास किए जाने की और कदम बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई । गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने प्रदेश में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से युवा पीढ़ी और समाज के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया ।उन्होंने कहा कि सोलन और पालमपुर में 245 से अधिक छात्रों को इलेक्ट्रिकल और सोलर में प्रशिक्षित और 800 से अधिक युवाओं को YLTP यानि युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाए गए हैं । इसके अलावा चंबा, कुल्लू और मनाली के 10 सीमावर्ती सरकारी स्कूलों में सौर ऊर्जा संचालित डिजिटल कक्षाओं के साथ उन्नत किया गया है । गुरदेव ने मुख्यमंत्री को बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग ने पांगी, चंबा और आर्ट ऑफ लिविंग के साथ लगती गोपालपुर पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में स्थापित करने के लिए यूएनडीपी सुरक्षित हिमालय के तहत परियोजना शुरू की गई है ।उन्होंने बताया कि उनकी संस्था प्रदेश की 4 जेलों शिमला, नाहन, मंडी व धर्मशाला में स्किल सेंटर स्थापित करने पर काम कर रही है ।
उन्होंने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे जो काउंसलिंग और ड्रग फ्री कैंपस नोडल हब के रूप में भी काम करेंगे।
गुरुदेव ने मुख्यमंत्री से सनातन धर्म को बचाने और प्राचीन परंपराओं और रीति-रिवाजों के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रयास करने का आग्रह किया और कहा कि इसके लिए आर्ट ऑफ लिविंग संस्था हर कदम पर राज्य सरकार के साथ है । उन्होंने कौशल विकास के लिए भवन उपलब्ध करवाने की मुख्यमंत्री से अपील भी की ।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की और संस्था के साथ मिलकर कार्य करने का आश्वासन दिया । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने की ओर अग्रसर है और प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय को हर मुमकिन बढ़ावा दे रही है । मुख्यमंत्री ने ड्रग एडिक्शन और मेंटल हेल्थ के साथ-साथ सनातन संस्कृति , ग्रीन एनर्जी और प्राचीन परंपराओं के उत्थान के लिए कार्य करने की सरकार की वचनबद्धता को भी दोहराया ।उन्होंने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में नशाखोरी के खिलाफ कड़ा कानून ला रही है ताकि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सके ।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सहयोग से योग व प्राणायाम को आत्मसात करने के लिए साथ मिलकर काम करने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक आकाश बरवाल, कमलेश बरवाल, सुकांतपाल चौहान,जी.ई.पी. स्टेट कॉर्डिनेटर अभय शर्मा,एसटीसी राजेश कुमार और हितेश शर्मा के अलावा संस्था के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।