मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने पेश किया अपना पहला बजट, 53 हज़ार 416 करोड़ रुपए का है बजट आकर, ये है बजट के मुख्य बिंदु
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपना पहला बजट पेश किया और इस बजट में शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। यही नहीं पार्टी की ओर से अपने घोषणापत्र में महिलाओं को दी जाने वाली पंद्रह सौ रुपए प्रति माह पेंशन के लिए भी प्रतिवर्ष 416 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है । युवाओं और बेरोजगारों को आकर्षित करने का प्रयास किया गया है । अपने संसाधनों को बढ़ाने के लिए आर्थिक रूप से मजबूती की ओर कदम उठाने का प्रयास किया गया है जिसमें शराब पर मिल्क सेस लगाया गया है कांग्रेस सरकार के पहले बजट के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु इस तरह से है ।