Today News Hunt

News From Truth

नगर निगम शिमला में कलस्टर कंटोनमैंट सर्वे टीमें गठित कोरोना पीड़ितों की सुविधा का रखेंगी ख़्याल

Spread the love

अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं जिला दंडाधिकारी आदित्य नेगी के आदेशानुसार कोविड महामारी के बढते संक्रमण तथा जिला में चल रहे टीकाकरण अभियान को मध्यनजर रखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नगर निगम शिमला के 34 वार्डो के लिए कलस्टर कंटोनमैंट सर्वे टीमें गठित की गई है।
   उन्होंने बताया कि चिकित्सक दल की टीम के सदस्य नगर निगम शिमला के समस्त वार्डो में कोरोना पीड़ित, होम क्वांरटीन नागरिकों को दवाईयों की किट का वितरण, उनके सम्पर्क में आए लोगों की सूची तैयार करना, कोविड सुरक्षा टीकाकरण में सहयोग देना तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन करेगी।
    जनता की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए सम्बन्धित स्वास्थ्य अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगें कि सीसीएसटी के समस्त सदस्यों को उनकी डियूटी बारे प्रशिक्षण दिया जाए।
     इन आदेशों का पालन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।  

About The Author