Today News Hunt

News From Truth

मुख्यमंत्री ने बल्ह विधानसभा क्षेत्र के लिए 172 करोड़ 10 लाख रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए

Spread the love

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी जिले के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के गागल में क्षेत्र के लिए 172.10 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए।

मुख्यमंत्री ने गागल में एक विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए नेरचैक में हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड का मंडल स्थापित करने, बल्ह विधानसभा क्षेत्र में एक अटल आदर्श विद्यालय खोलने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गागल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, स्योहली और सकरोहा ग्राम पंचायतों में पशु औषधालय खोलने, स्वास्थ्य उप केंद्र राजगढ़ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंगरोटू में विज्ञान कक्षाएं शुरू करने और शहीद सैनिक पुष्पराज के सम्मान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घासणू का नाम बदलकर शहीद नायक पुष्पराज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घासणू रखने की घोषणा की।

जय राम ठाकुर ने बल्ह विधानसभा क्षेत्र में 14 नवगठित ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों के निर्माण के लिए प्रत्येक भवन के लिए 10 लाख रुपये और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पैड़ी में स्टेडियम/मैदान के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बल्ह मंे एनसीसी अकादमी की स्थापना से संबंधित मामला उपयुक्त प्राधिकारी के समक्ष उठाया जाएगा। उन्होंने समारोह में भाग लेने वाले प्रत्येक महिला मंडल को अपनी ऐच्छिक निधि से प्रत्येक को 10 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बैहना सड़क को डबल लेन बनाने से संबंधित मामला सीआरएफ के समक्ष रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हमेशा बल्ह क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दिया है। आज क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने 291.04 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान ही बल्ह क्षेत्र में चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया क्योंकि कांगड़ा जिला के पश्चात् मंडी प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जिला है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि बल्ह में अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए ओएलएस सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है और शीघ्र ही लिडार सर्वेक्षण भी पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विश्वस्तरीय हवाई अड्डे का मार्ग प्रशस्त होगा और 15वें वित्त आयोग ने भी इस हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 1000 करोड़ रुपये देने की सिफारिश की है। इसी प्रकार, बैहना मंे एनडीआरएफ बटालियन स्थापित करने का श्रेय भी वर्तमान सरकार को जाता है क्योंकि केंद्र सरकार के समक्ष इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जब भी दिल्ली का दौरा करते हैं, केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष हिमाचल प्रदेश से संबंधित मामलों को प्रमुखता से उठाते हैं। प्रदेशवासी भाग्यशाली है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रदेश और प्रदेशवासियों के प्रति विशेष स्नेह और लगाव है। बल्ह विधानसभा क्षेत्र में नाबार्ड के अन्तर्गत 45 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान कर उनका क्रियान्वयन किया जा रहा है।

जय राम ठाकुर ने वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना, हिम केयर, सहारा योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, शगुन योजना ने समाज के प्रत्येक वर्ग का कल्याण सुनिश्चित किया है।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने 1.22 करोड़ रुपये की लागत से बाग से रठोल सड़क, 1.32 करोड़ रुपये की लागत से मोहटला से करेहड़ी सड़क, 1.58 करोड़ रुपये की लागत से नागचला से चकराड़ी सड़क, 1.92 करोड़ रुपये की लागत से तरनोह उनाद कांडी नलवाड़ी रोपा पारगी देवरी बाल्ट महोटला हरानवली देव से कमेहरा मथोग खखरियाना सड़क, 23 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुन्दडू के भवन, एक करोड़ रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागल के भवन, 1.23 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ की विज्ञान प्रयोगशाला और 5 करोड़ रुपये की लागत से ऊना-जाहू-भांबला सड़क मार्ग पर गलमा खड्ड पर निर्मित पुल का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने 1.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय भवन नेरचैक, 10.25 करोड़ रुपये की लागत से बल्ह में बनने वाले राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन, 2.21 करोड़ रुपये की लागत से मुन्दडू-ट्रोह-दयोन-बडबाहण सड़क पर रत्ती खड्ड पर निर्मित होने वाले 40 मीटर लंबे पुल, 86 करोड़ रुपये की लागत से नेरचैक शहर के लिए मल निकासी योजना, 4.57 करोड़ रुपये की लागत से घरान, पिपली, कुथाड़ी और रठोआ के लिए उठाऊ जलापूर्ति योजना, 26 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले जिला मंडी जेल भवन, 22.40 करोड़ रुपये की लागत से पुलिस संचार और तकनीकी सेवा निदेशालय केंद्र भंगरोटू का शिलान्यास किया। उन्होंने 2.17 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 3.52 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले टांडा-कोहला-टिक्करी-क्वालकोट-सिद्धकोठी सड़क का भूमि पूजन भी किया।

इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया। बल्ह विधानसभा क्षेत्र में ढांगू हेलीपैड से लेकर गागल तक क्षेत्र के लोगों द्वारा मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में राज्य का संतुलित व सम्मान विकास सुनिचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बल्ह विधानसभा क्षेत्र में एनडीआरएफ बटालियन स्थापित की जा रही है, इसका श्रेय भी मुख्यमंत्री को जाता है। उन्होंने बल्ह विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा महाविद्यालय और चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना का श्रेय भाजपा सरकार को दिया। उन्होंने कहा कि नेरचैक के लिए 86 करोड़ रुपये की मल निकासी योजना भी स्वीकृत की गई है। उन्होंने प्रदेश के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि एक स्वतंत्र एजेंसी द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में जय राम ठाकुर को देश का सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री चुना गया है।

विधायक इंद्र सिंह गांधी ने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बल्ह विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकासात्मक परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रहीं हैं और विकास की गति तेज हुई है जिसका मुख्यमंत्री को जाता है। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में 14 नई पंचायतों का गठन करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

भाजपा मंडलाध्यक्ष हेम पाल राणा ने क्षेत्र के लिए अनेक विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का अभार व्यक्त किया।

विधायक कर्नल इंद्र सिंह, विनोद कुमार व जवाहर लाल ठाकुर, मिल्कफेड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, जिला परिषद् अध्यक्ष पाल वर्मा, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष राजबली, उपायुक्त अरिंदम चैधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अजय गुप्ता सहित अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed