Today News Hunt

News From Truth

कांग्रेस ने जताई आशंका – हाटी समुदाय के लिए की गई घोषणा जुमला न हो साबित

Spread the love

हाटी समुदाय को मिले जनजातीय दर्जे का कांग्रेस पार्टी ने स्वागत किया है लेकिन साथ ही अपनी आशंका भी जताई है कांग्रेस पार्टी को आशंका है कि प्रदेश की भाजपा सरकार जिला सिरमौर के दूरदराज क्षेत्र के हाटी समुदाय के लोगों को केवल आश्वासन का टोकरा थमा देंगे और इस पर अमलीजामा नहीं पहनाएगी । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रवक्ता और प्रदेश कांग्रेस की मीडिया प्रचार प्रसार प्रभारी अलका लांबा ने कहा कि हिमाचल में सिरमौर के तहत आने वाले ट्रांस-गिरी इलाके में बसे हाਟੀ समुदाय के लोगों के एक लम्बे संघर्ष के बाद मिलने वाले अनुसूचित जनजाति के दर्जे पर कांग्रेस उन्हें बधाई देती है और इसका स्वागत करती हैं ।

उन्होंने आशंका जताई कि यह घोषणा भी कहीं पहले की घोषणाओं की तरह मात्र एक जुमला ही साबित ना हो, इसीलिए जल्द ही इसे कानूनी रूप देकर हाटी समुदाय के लोगों तक इसका लाभ भी पहुंचाया जाए.

अलका लांबा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल विधानसभा चुनावों के बेहद नज़दीक लिया गया यह फ़ैसला, कॉंग्रेस देर आए दुरुस्त आए की तरह देखती हैं.

About The Author