कांग्रेस ने जताई आशंका – हाटी समुदाय के लिए की गई घोषणा जुमला न हो साबित

हाटी समुदाय को मिले जनजातीय दर्जे का कांग्रेस पार्टी ने स्वागत किया है लेकिन साथ ही अपनी आशंका भी जताई है कांग्रेस पार्टी को आशंका है कि प्रदेश की भाजपा सरकार जिला सिरमौर के दूरदराज क्षेत्र के हाटी समुदाय के लोगों को केवल आश्वासन का टोकरा थमा देंगे और इस पर अमलीजामा नहीं पहनाएगी । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रवक्ता और प्रदेश कांग्रेस की मीडिया प्रचार प्रसार प्रभारी अलका लांबा ने कहा कि हिमाचल में सिरमौर के तहत आने वाले ट्रांस-गिरी इलाके में बसे हाਟੀ समुदाय के लोगों के एक लम्बे संघर्ष के बाद मिलने वाले अनुसूचित जनजाति के दर्जे पर कांग्रेस उन्हें बधाई देती है और इसका स्वागत करती हैं ।
उन्होंने आशंका जताई कि यह घोषणा भी कहीं पहले की घोषणाओं की तरह मात्र एक जुमला ही साबित ना हो, इसीलिए जल्द ही इसे कानूनी रूप देकर हाटी समुदाय के लोगों तक इसका लाभ भी पहुंचाया जाए.
अलका लांबा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल विधानसभा चुनावों के बेहद नज़दीक लिया गया यह फ़ैसला, कॉंग्रेस देर आए दुरुस्त आए की तरह देखती हैं.