Today News Hunt

News From Truth

प्रदेश में चिकित्सकों की पेन डाउन हड़ताल पर कांग्रेस ने जताई चिंता,सरकार से की हस्तक्षेप की मांग

Spread the love

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में चल रही डॉक्टरों की पेन डाऊन हड़ताल पर चिंता ब्यक्त करते हुए सरकार से हस्तक्षेप की मांग करते हुए इसे तुरंत खत्म करवाने और इनकी मांगो पर सहानभूति पूर्वक वार्ता करने को कहा है।उन्होंने कहा है कि डॉक्टरों की सुबह दो घण्टों की पेन डाऊन हड़ताल से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूरदराज से आने वाले ग्रामीण लोगों को इस बजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
राठौर ने सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कर्मचारियों के साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने चिकित्सकों के साथ उनकी मांगो को लेकर कोई बातचीत न करने पर हैरानी जताते हुए कहा है कि चूंकि प्रदेश में पहले ही कोरोना का खोफ़ जारी है ऐसे में चिकित्सकों की हड़ताल बेहद चिंताजनक है व अफसोसजनक है।
राठौर ने चिकित्सकों से भी आग्रह किया है कि वह जनहित में फिलहाल अपने इस संघर्ष को स्थगित करते हुए लोगों के स्वास्थ्य जांच को प्रमुखता दें। उन्होंने कहा है कि अभी प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है और लोगों को अपने स्वास्थ्य जांच और अन्य इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। ऐसे में आपात स्थिति में आये रोगियों को भी बेहद तकलीफ से गुजरना पड़ रहा है।

About The Author

You may have missed