विपक्षी सांसदों के निलंबित पर भड़की कांग्रेस,पार्टी प्रवक्ता देवेंद्र बुशहरी ने निलंबन को बताया दूर्भाग्यपूर्ण
दुनियां के सबसे बडे़ लोकतंत्र भारत की संसद में जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों की आवाज़ को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता देवेन्द्र बुशहरी ने कहा कि बढ़ती महंगाई, जीएसटी व गुजरात शराब त्रासदी के खिलाफ कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों के सांसद कई दिनो से लोकसभा व राज्यसभा में बहस करना चाहते है परन्तु भाजपा सरकार उनकी इस आवाज़ को दबाना चाहती है, जोकि बहुत ही दूर्भाग्यपूर्ण है,जिसके कारण इन सांसदों को निलंबित किया जा रहा है।कांग्रेस भाजपा की इस तरह की तानाशाही को सहन नहीं करेगी।आज भाजपा के लोग कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के ब्यान का बहाना बना कर इस चर्चा से ध्यान हटाने का प्रयास कर रहे है, जबकि कांग्रेस नेता अपने दिए गए ब्यान को सपष्ट कर चूके है।संसद में जिस प्रकार भाजपा की कुछ महिला नेताओं तथा एक बेलगाम मंत्री द्वारा श्रीमती सोनिया गांधी के साथ संसद में जो बदतमीजी की गई वह बहुत ही शर्मसार घटना है।महिला मंत्री को ये मालूम होना चाहिए कि श्रीमति सोनिया गांधी उस महान नेता की पत्नी है, जिन्होने इस देश की एकता और अंखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी । प्रधानमंंत्री को ऐसी मंत्री को अपने मंत्रिमंडल से बाहर करना चाहिए।भाजपा आज बढ़ती महंगाई पर जवाब देने से बचने के लिए आज देश में हर घर तिरंगा पहुंचाने का जो ढोंग रच रही है वह अपने आप में एक ड्रामा है। देश की जनता जानती है कि कांग्रेस के प्रयासों से 1947 में जो आजादी मिली उस आजदी के बाद पूरे देश में लोगों ने अपने घरों पर तिरंगा लहराया था ,और अब भी 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन अपने घर पर तिरंगा लहराया जाता है। गुजरात में वोटों की राजनीति के लिए गांधी व पटेल की प्रतिमा लगाकर भाजपा जो दिखावा कर रही है,देश की जनता को मालूम है कि ये नेता कौन थे।