कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के शिमला दौरे को लेकर रखे दो वचन, पहला -हिमाचल को दो बड़ा पैकेज, दूसरा- अब तक किए वाद पूरे न करने पर प्रधानमंत्री प्रदेश के लोगों से मांगे माफी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल के प्रस्तावित दौरे को जहां मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय महत्व वाला करार फ़िया वहीं कांग्रेस ने मोदी के इस दौरे के औचित्य पर ही सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने आज शिमला में एक पत्रकारवार्ता में पूछा कि एनडीए सरकार के आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने का जश्न शिमला में मनाने का क्या औचित्य है। उन्होंने कहा कि वास्तव में ये जश्न शिमला में इसलिए हो रहा है क्योंकि प्रदेश में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि आठ साल पहले भाजपा ने अच्छे दिन लाने का नारा दिया था लेकिन आज दिन तक अच्छे दिन दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे। इसके विपरीत देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। खाने की हर चीज महंगी हो चुकी है और डीजल तथा पैट्रोल मानो सेल की वस्तु बन गई है जो चुनाव आते ही सस्ती और चुनाव खत्म होते ही फिर से महंगी हो जाती है। राठौर ने केंद्र सरकार पर लोगों को भ्रमित और बेवकूफ बनाने का प्रयास करने का आरोप लगाया और कहा कि आज भारत युवा बेरोजगारों का देश बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वायदे के मुताबिक अब तक आठ सालों में 16 करोड़ लोगों को रोजगार मिल जाना चाहिए था। लेकिन हुआ इसके विपरीत है और अब सरकार वित्तीय संस्थानों को भी निजी हाथों में सौंप रही है। उन्होंने देश में वित्तीय हालात खराब होने का दावा किया और कहा कि श्रीलंका के हालात से भारत को सबक लेना चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा पर देश में नफरत का माहौल तैयार करने का आरोप लगाया और कहा कि देश में साम्प्रदायिक ध्रूवीकरण हो रहा है। जानबूझ कर नफरत की बातें फैलाई जा रही है ताकि मूलभूत समस्याओं से देश का ध्यान हटाया जा सके। राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिमाचल आने पर राज्य के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करने और सेब आधारित आर्थिकी को बचाने के लिए किए गए वायदों को पूरा करने की मांग की ताकि 70 हजार करोड़ रुपए के कब्जे में दब चुके प्रदेश को आर्थिक बदहाली से बाहर लाया जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री से दो बातें पूरी करने को कहा,उन्होंने एक तो प्रदेश के लिए बड़ा पैकेज देने की मांग की दूसरा उन्होंने प्रधानमंत्री से पूर्व में किए वादे पूरे न करने के लिए प्रदेश के लोगों से माफी मांगने को कहा। कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री के सामने प्रदेश के लिए पैकेज की मांग करने के लिए हिम्मत जुटाने की बात करते हुए कहा कि इस मामले में कांग्रेस उनके साथ है ।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने बिना सोचे समझे और जनता की वाहवाही लूटने के लिए सुरक्षा हटाई उन्होंने सुरक्षा हटाने वालों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज करने और कानून के मुताबिक कड़ी कानून की मांग की।