कांग्रेस भी कूद रही है किसान आंदोलन में – कल 8 दिसम्बर के भारत बंद में खण्ड से ज़िला स्तर तक करेगी विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि कल 8 दिसम्बर को नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के भारत बंद को सफल बनाने व किसानों के समर्थन में कांग्रेस अपने सभी जिलों व ब्लॉकों में विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगी।
राठौर ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले ही पंजाब, हरियाणा में जाकर किसानों की इस मांग का समर्थन कर चुके है और कल के उनके भारत बंद का कांग्रेस पुरजोर समर्थन कर रही है।
राठौर ने प्रदेश के आमजन के साथ साथ सभी वर्गों का आह्वान किया है कि वह एकजुट होकर किसानों के समर्थन में आगे आये।उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों से देश के किसानों के अस्तित्व को एक बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है।उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर आज देश के कुछ पूंजीपति इस आंदोलन को बदनाम करने के लिए षडयंत्र रच रहे है जिसे सफल नही होने देना है।