विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस बिसात बिछाने के बिल्कुल करीब , एक दो दिन में 50 से साठ नामों की सूची आ सकती है सामने

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी बिसात बिछाने शुरू कर दी है और अपनी रण सेना भी लगभग तैयार कर दी है । कांग्रेस पार्टी ने 50 से 60 सीटों पर अपने रणबांकुरों के नाम लगभग तय कर दिए हैं और अब केवल सूची बाहर आना बाकी है जो एक या दो दिन तक सार्वजनिक हो जाएगी। अब केवल कुछ नामों पर फैसला होना बाकी है । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दो सचिवों और दो वर्तमान विधायकों के टिकटों पर अभी भी संशय बना हुआ है और इस पर चुनाव समिति अभी फैसला नहीं कर पाई है । कांग्रेस और भाजपा दोनों बड़ी पार्टियों के उम्मीदवारों की सूची जैसे ही तैयार हो जाएगी इन दोनों दलों के टिकट न मिलने पर कुछ नेताओं में बगावती तेवर भी सामने आने शुरू हो जाएंगे। बगावत के इसी डर से अभी तक भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने में हिचक रही है लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी के पास भी अपने रणबांकुरों के नाम तय करने के लिए अधिक समय नहीं है और जितनी देरी से उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगेगी उन्हें चुनाव में उतना कम समय अपने प्रचार के लिए मिल पाएगा, ऐसे में बगावत के इस भय को छोड़कर इन दोनों पार्टियों को जल्द से जल्द अपने-अपने उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करनी होगी । उम्मीदवारों की सूची बनाने में भले ही आम आदमी पार्टी ने पहल की हो लेकिन वह भी अभी तक सभी सीटों पर नाम तय करने में गुरेज ही कर रही है और उसे उम्मीद है कि भाजपा और कांग्रेस के कई दिग्गज जो टिकट पाने में विफल होंगे वे आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं और फिर उन्हें आप ट्रंप कार्ड के रूप में उपयोग कर इस चुनावी रण में कूदने के लिए सक्षम हो पाएगी क्योंकि पंजाब और दिल्ली की तरह हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का अभी तक इतना बड़ा कद सामने नहीं आ रहा है।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. इस चुनावी हलचल के बीच शनिवार (15 अक्टूबर) को कांग्रेस (Congress) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में 50 से 60 सीटों पर नाम फाइनल किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने कहा कि, “55 से 60 सीटों पर नाम फाइनल हुए हैं. कल तक लिस्ट आ जाएगी. मैंने कल ही बोल दिया था कि हम 2 तिहाई बहुमत से जीत रहे हैं.”