Today News Hunt

News From Truth

कांग्रेस के प्रदेश सगंठन महामंत्री रजनीश किमटा ने चौपाल क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कों के लिए भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक को लिया आड़े हाथ

Spread the love

प्रदेश कांग्रेस सगंठन महामंत्री रजनीश किमटा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में सड़कों की खस्ता हालत से आये दिनों दुर्घटनाएं हो रही है ,लोग अपनी जान गवां रहें है और सरकार व प्रशासन कुंभकर्ण की नीद सोया हुआ है।
किमटा ने चौपाल क्षेत्र में सड़कों की बदहाली के लिये जयराम सरकार के साथ साथ भाजपा विधायक को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सेब का सीजन दूसरी ओर सड़को की खस्ता हालत से लोगों के साथ साथ माल ढुलाई करने वाले चालक भी परेशान है। उन्होंने कहा कि इसके चलते लोगों को सेब ढुलाई के लिये गाड़ियां भी पर्याप्त संख्या में नही मिल रही है।
किमटा ने पिछले कल चौपाल के नेवटी में एक जीप के दर्दनाक हादसे पर दुख जताते हुए इसके लिये भाजपा सरकार को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि चौपाल से उत्तराखंड की सीमा फड़ेच पुल तक सड़क इतनी संकीर्ण है कि पिछले लंबे समय से इस सड़क में आये दिनों दुर्घटनाएं होती रही है जिसमें अबतक कई जाने जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर नेवटी में सड़क चौड़ी होती तो यह दर्दनाक हादसा न होता। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस क्षेत्र में जो खतननाक मोड़ है उन्हें खोला जाना चाहिए और सड़क की हालत को सुधारा जाना चाहिए।
किमटा ने इस हादसे में मारे गए लोगों की मौत पर दुःख ब्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी सम्बेदना जताई है। उन्होंने दिवंगत आत्मओं की शान्ति की प्रार्थना भगवान से करते हुए सरकार से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आग्रह सरकार से किया है।

About The Author

You may have missed