Today News Hunt

News From Truth

शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बीते 4 साल में हुए विकास कार्यों के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने विधायक विक्रमादित्य सिंह के प्रयासों को सराहा

Spread the love

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में अग्रणी हो गया है।उन्होंने विधायक विक्रमादित्य सिह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह के कार्यो को वह इस चुनाव क्षेत्र में बखूबी आगे बढ़ा रहें है।
आज सुन्नी में बैशाखी पर्व के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए राठौर ने कहा कि स्व वीरभद्र सिंह ने इस चुनाव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।उन्होंने कहा कि 6 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए वीरभद्र सिंह ने प्रदेश को विकास की उचाईयों में पहुंचाया।यह प्रदेश उनके इस ऋण से कभी मुक्त नही हो सकता।
राठौर ने कहा कि सुन्नी का यह क्षेत्र प्रदेश में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है।उन्होंने कहा कि इसके साथ लगते तत्तापानी का धार्मिक महत्व है।बैशाखी के पर्व का यहां स्नान करने का एक विशेष धार्मिक महत्व भी है जो वर्षो से अपनी परंपरा को जीवित रखे हुए है।देवी देवताओं के आगवन से यह ओर भी पारंपरिक रूप लिए हुए है।
राठौर ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें इस पर्व की बधाई दी।
इस दौरान उनके साथ कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल, जिला परिषद सदस्य चुनीलाल गर्ग,मेला कमेटी के अध्यक्ष पवन गुप्ता सत्या वर्मा,नगर पंचायत प्रधान प्रदीप वर्मा,उप प्रधान श्यामा, तेजपाल शर्मा,कपिल गुप्ता,दवेंद्र कंवर,उत्तम राठौर,विपिन शर्मा,हीरामणि भारद्वाज,टी एम राणा व राजेंद्र वर्मा अन्यो के अतिरिक्त विशेष तौर पर साथ थे।

About The Author