प्रदेश में फिर बढ़े कोरोना मामले,सक्रिय मरीजों की संख्या 2 हज़ार के पार
प्रदेश में आज कोरोना के 310 नए मामले सामने आए जबकि 185 लोग स्वस्थ भी हुए । प्रदेश में अब तक 208197 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 2086 वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामले हैं। वही 202569 लोगों ने कोरोना को अब तक मात दे दी है। जिला स्तरीय अगर बात करें तो इस समय चंबा जिला में सबसे अधिक 489 कोरोना के सक्रिय मामले हैं जबकि मंडी में 423 , कांगड़ा में 282, शिमला में 279, हमीरपुर में 192, कुल्लू में 140, बिलासपुर में 124, ऊना में 59, सोलन में 40 लाहौल व स्पीति में 28 और किन्नौर व सिरमौर में 15-15 कोरोना के सक्रिय मामले है। लाहौल स्पीति में आज 70 वर्षीय 1 कोरोना संक्रमित महिला की अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई वही कोरोना से प्रदेश में अब तक 3519 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।