हिमाचल प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा साढ़े 17000 के पार ,219 लोगों ने बीते 24 घण्टों में जीती कोरोना की जंग
हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब तक 17578 कुल कोरोना मामले सामने आ चुके हैं । इस समय हिमाचल प्रदेश में 2637 कोरोना एक्टिव मामले हैं जो विभिन्न अस्पतालों ,चिकित्सा संस्थानों और अपने घरों में उपचाराधीन है । आज की अगर बात करें तो आज हिमाचल प्रदेश में कुल 170 नए मामले आए और 219 लोग स्वस्थ हुए हैं । राज्य में अब तक 14670 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं जबकि 246 लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं। बीते चौबीस घंटों में कांगड़ा में सबसे अधिक 73 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि शिमला में 33 , सोलन में 26 और ऊना व चंबा में 23-23 लोगों ने कोरोना को मात देकर ठीक हुए है