शिमला ग्रामीण का क्रिकेट महाकुम्भ कल से शुरू, अढ़ाई सौ से अधिक टीमें ले रहीं हैं भाग, विधायक विक्रमादित्य सिंह करेंगे उद्घाटन
हिमाचल प्रदेश स्पोर्ट्स कल्चर एंड एनवायरमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष, कांग्रेस महासचिव और शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह कल 29 मई को सुन्नी में ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे।
इस टूर्नामेंट में शिमला ग्रामीण की 257 क्रिकेट टीमें भाग ले रही है।
क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार ₹ तीन लाख का , द्वितीय पुरस्कार दो लाख नकद और इसके अलावा कई अन्य पुरस्कार भी रखे गए है। मेन ऑफ टूनामेंट 50 हजार नकद,फाइनल में मेन ऑफ मैच 5 हजार नकद व बेस्ट ऑफ बॉलर,कीपर व फील्डर को 20 हजार प्रत्येक को नकद प्रदान किया जाएगा।
एसोसिएशन के सह सचिव वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि विक्रमादित्य सिंह कल सुन्नी में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व सभी प्रतिभागियों को क्रिकेट किट का वितरण भी करेंगे।
इसके अलावा प्रतियोगिता के दौरान महिलाओं मंडलो की 200 टीमें रसाकसी के आयोजन में भाग लेंगी।सभी प्रतिभागियों महिला मंडलो को पाँच हजार का नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।जीतने वाली महिला टीम को 20 हजार और रन्नर अप को 10 हजार नकद राशि प्रदान की जाएगी।