राजधानी शिमला के तारहाल की सीढ़ियों में गिर कर एक व्यक्ति की मौत,आज सुबह करीब सात बजे हुआ शव बरामद,पुलिस ने की आगामी कार्रवाई
आज सुबह राजधानी शिमला के तारा हॉल स्कूल के समीप एक वर्षा शालिका के साथ कैथूलाइन की ओर जाने वाली सीढ़ियों में एक व्यक्ति मृत पाया गया । पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति नेपाली मूल का है जिसकी पहचान परी राम बहादुर के रूप में हुई है । इसकी उम्र करीब 48 से 50 वर्ष के बीच में है प्रथम दृष्टया परिराम की मृत्यु शराब के नशे में गिरने के कारण हुई मानी जा रही है ।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगामी जांच की जा रही है।