प्रदेश वोकेशनल टीचर्स के प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लाम्बा से की भेंट, रखी अपनी मांगें
प्रदेश वोकेशनल टीचर्स का एक प्रतिनिधि मंडल घाघस में यामिनी की अध्यक्षता में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता व हिमाचल मीडिया प्रभारी अल्का लांबा से मिला और उन्हें वोकेशनल टीचर्स की मांगों को ले कर ज्ञापन सौंपा। अल्का लाम्बा ने कांग्रेस के सत्तासीन होने के बाद उनकी मांगों पर सहानिभूति पूर्वक फैसला लेने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर दीप्ति शर्मा आदित्य शर्मा नीरज बंसल अनिल बंसल मुकेश बीभोरिया अशोक विपुल महाजन मोनिंदर और आशीष आदि मौजूद रहे।