Today News Hunt

News From Truth

प्रदेश वोकेशनल टीचर्स के प्रतिनिधि मंडल ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लाम्बा से की भेंट, रखी अपनी मांगें

Spread the love

प्रदेश वोकेशनल टीचर्स का एक प्रतिनिधि मंडल घाघस में यामिनी की अध्यक्षता में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता व हिमाचल मीडिया प्रभारी अल्का लांबा से मिला और उन्हें वोकेशनल टीचर्स की मांगों को ले कर ज्ञापन सौंपा। अल्का लाम्बा ने कांग्रेस के सत्तासीन होने के बाद उनकी मांगों पर सहानिभूति पूर्वक फैसला लेने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर दीप्ति शर्मा आदित्य शर्मा नीरज बंसल अनिल बंसल मुकेश बीभोरिया अशोक विपुल महाजन मोनिंदर और आशीष आदि मौजूद रहे।

About The Author