Today News Hunt

News From Truth

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आईजीएमसी शिमला में हुए अग्निकांड का लिया जायजा

Spread the love

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नये ओपीडी भवन के कैफेटेरिया में आग लगने की घटना स्थल पर जाकर जायजा लिया।

उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना में किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। घटना से करोड़ों रुपए की अनुमानित राशि के नुकसान की आशंका जताई गई है।
उन्होंने कहा कि आईजीएमसी शिमला के नये ओपीडी भवन के सबसे ऊपर वाली मंजिल में संचालित कैफेटेरिया में आज प्रातः लगभग 8.30 बजे गैस सिलेंडर की लीकेज के कारण घटना हुई। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन को सूचना प्राप्त होते ही तुरन्त अग्निशमन विभाग को सूचित किया जिस से समय रहते आग पर काबू पाया गया।
उन्होंने अग्निशमन विभाग को समय रहते आग पर काबू पाने की सराहना की।
इस अवसर पर विधायक भवानी सिंह पठानिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष महेश्वर चौहान, आईजीएमसी प्रधानाचार्य डॉ सीता ठाकुर सहित अस्पताल प्रशासन व अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
.0.

About The Author