Today News Hunt

News From Truth

मज्याठ वार्ड के पार्षद दिवाकर देव ने दिव्यनगर में एंबुलैंस मार्ग व पैदल पथ मार्ग का किया लोकार्पण,स्थानीय समस्याओं को लेकर भी की लोगों से चर्चा

Spread the love


नगर निगम शिमला के मज्याठ वार्ड के दिव्यनगर क्षेत्र में नालागढ़ के साथ लगते लोअर दिव्यनगर में स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए एंबलुैंस मार्ग का लोकापर्ण पाषर्द दिवाकर देव शर्मा द्वारा किया। इसके  साथ उन्होंने नालागढ़ मार्ग से लोअर दिव्यनगर के लिए पैदल पथ मार्ग का भी पूजा अर्चना कर लोकापर्ण किया।

इस मौके स्थानीय लोग भी  मौजूद रहे और मज्याठ वार्ड द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को सराह। इस मौके पर पाषर्द दिवाकर देव शर्मा ने कहा कि वार्ड का प्रतिनिधी होने के नाते उनका फर्ज बनता है कि वह अपने वार्ड निवासियों को हर सुविधा मिले। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों सेे क्षेत्र में अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि दिव्यनगर में अभी लोगों की सुविधा के लिए रेन शैल्टर तैयार किया जा रहा है। वहीं दिव्य नगर में ओपन जिम बनाए जाने का भी प्लान है। इस मौके पर वार्ड पार्षद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

You may have missed