लगातार हो रही बारिश से शिमला ज़िला में जनजीवन अस्तव्यस्त, विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद, शिक्षकों और गैर शिक्षकों पर अभी भी असमंजस

बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने दुश्वारियां बढ़ा दी हैं और जिला शिमला में भी जगह-जगह हो रहे भूस्खलन और पेड़ गिरने की घटनाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी यह काफी नाजुक दौर माना जा रहा है, इसी के चलते उपायुक्त अनुपम कश्यप ने शिमला जिला में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं इन आदेशों के तहत पहले सितंबर को सभी सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों मे छुट्टी रहेगी । ज़िला प्रशासन ने भले ही शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं लेकिन ये आदेश शिक्षकों और गैर शिक्षक वर्ग पर लागू नहीं रहेंगे और इन दोनों वर्गों को शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार अमल करना होगा ।
