शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रवादी मूल्यों का संवर्धन, शिक्षक हितों की रक्षा, और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन पर मंथन करने के लिए शिमला में जुटे शिक्षाविद, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी तीन दिन करेंगे मंथन

शिमला के शोघी में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का राष्ट्रीय कार्यक्रम 13 जून से 15 जून तक आयोजित हो रहा है। इसका उद्घाटन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संगठन मंत्री महेंद्र कपूर की अध्यक्षता में शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. नारायण लाल गुप्ता और महामंत्री प्रो. गीता भट्ट ने मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित करके किया।
इस बैठक का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रवादी मूल्यों का संवर्धन, शिक्षक हितों की रक्षा, और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन पर मंथन करना एवं शैक्षिक महासंघ के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की रूप रेखा पर चर्चा की गई और किए गए कार्यों के राज्यवार समीक्षा की गई।



कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथियों में वरिष्ठ शिक्षाविद्, संगठन के केंद्रीय पदाधिकारी और विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख दर्शन भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में शिक्षकों की भूमिका,
नई शैक्षिक चुनौतियों में नैतिक शिक्षा का स्थान,
सरकारी एवं निजी शिक्षा प्रणाली में राष्ट्रीयभाव की गुणवत्ता का संतुलन, शिक्षकों के सेवा शर्तों व सम्मान से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई।