शिमला के होटल हॉलिडे होम में प्रख्यात वर्मा ज्वैलर्स की अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य पर आभूषणों की प्रदर्शनी व बिक्री, 26 से 30 अप्रैल तक लोग उठा सकते हैं प्रदर्शनी और विशेष छूट का फायदा

हिमाचल प्रदेश में सर्राफा बाजार में अपना एक नाम और पहचान बना चुके सोलन के वर्मा ज्वैलर्स इन दिनों अक्षय तृतीया पर शिमला के होटल होलीडे होम में अक्षय तृतीया प्रदर्शनी व बिक्री का आयोजन कर रहे हैं । 26 से 30 अप्रैल तक चलने वाले इस प्रदर्शनी मेले में वर्मा ज्वैलर्स ने देशभर कौने-कौने से खूबसूरत डिजाइन अपने ग्राहकों के लिए यहां पेश करने का प्रयास किया है । वर्मा ज्वैलर्स हर साल हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इस प्रदर्शनी का आयोजन करता है और लोगों, खास तौर पर महिलाओं का इस प्रदर्शनी और बिक्री में खासा रुझान रहता है ।
https://www.facebook.com/share/r/1GWUc1iaPK/?mibextid=xfxF2i
प्रदर्शनी व बिक्री मेले के शुभारंभ मौके पर आज वर्मा ज्वैलर्स के प्रबंध निदेशक अक्षय वर्मा ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान वर्मा ज्वैलर्स के लक्ष्य और अपनी भावी रणनीति पर संक्षिप्त जानकारी दी । अक्षय वर्मा ने कहा कि वर्मा ज्वैलर्स का सबसे बड़ा मकसद प्रदेश के ग्राहकों को अपने ही राज्य में बेहतरीन डिजाइन और उच्च गुणवत्ता के आभूषण उपलब्ध करवाना है । उन्होंने कहा कि सोना निवेश की दृष्टि से सबसे उत्तम विकल्प है जिसमें किसी भी कीमत पर नुकसान नहीं हो सकता अक्षय वर्मा का दावा है कि लोगों की पसंद को देखते हुए कम वजन के फेदर लाइट कलेक्शंस के साथ-साथ वर्मा यूज़र ने बेहतरीन डिजाइन के साथ बहुत से आभूषण तैयार कर एग्जीबिशन में प्रदर्शित किए हैं उन्होंने कहा कि वर्मा ज्वैलर्स आभूषणों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करता और यही वजह है कि उनके ग्राहकों का उन्हें पिछले कई वर्षों से लगातार बहुत प्यार मिलता रहा है।
अक्षय वर्मा ने कहा कि अक्षय तृतीया भारतीय संस्कृति में शुभता, समृद्धि और नई शुरुआतों का प्रतीक है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वर्मा ज्वेलर्स अपने ग्राहकों के नायाब डिज़ाइनों की एक खास श्रृंखला लेकर आया है जो परंपरा से प्रेरित है लेकिन साथ ही आधुनिकता की छाप लिए हुए भी है।
उन्होंने प्रदर्शनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में न केवल सुंदर आभूषणों के अनूठे कलेक्शन्स देखने को मिलेंगे, बल्कि हर ₹50,000 से अधिक की खरीदारी पर एक शुद्ध सोने का सिक्का भी उपहार स्वरूप मिलेगा । उन्होंने कहा कि यह हमारा छोटा-सा प्रयास है आपके इस पावन पर्व को और भी शुभ बनाने का।
वर्मा ज्वेलर्स का विज़न है – उत्तर भारत से एक ऐसी ज्वेलरी चेन का निर्माण करना जो पूरी तरह ग्राहक-केंद्रित हो। जहाँ सिर्फ गहने नहीं, बल्कि रिश्ते गढ़े जाते हैं। जहाँ हर ग्राहक को भरोसा, सम्मान और एक खूबसूरत अनुभव मिल सके।
अक्षय वर्मा ने कहा कि वर्मा ज्वैलर्स ने एसबीआई के साथ टाइप किया है जिसके तहत एसबीआई का कार्ड उपयोग करने वाले ग्राहक को एक विशेष छूट खरीददारी पर दी जाएगी अक्षय वर्मा ने कहा कि आधुनिकता की इस युग में पारदर्शिता पर उनका सबसे बड़ा ध्यान केंद्रित है और यही कारण है कि वर्मा ज्वैलर्स पॉज मशीन और कैरट मी उपयोग करते हैं ।
इस मौके पर वर्मा ज्वैलर्स की क्रिएटिव डायरेक्टर पल्लवी वर्मा भी मौजूद रही ।