ऊना की पटाखा फैक्टरी में हुआ धमाका, 7 की मौत 10 गम्भीर और 2 को आई मामूली चोटें

ज़िला ऊना के हरोली के टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के बथरी के समीप गुरपला में एक पटाखा इकाई में सुबह करीब 10.15 बजे आग लग गई जिस के चलते उसमें बड़ा धमाका हुआ । इस विस्फोट के कारण भयानक तरीके से आग फैल गई जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक घायलों को बथरी के सियान अस्पताल ले जाया गया है, जहां 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि 2 को मामूली चोटें आई हैं।
दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की आगामी जांच जारी है।