जिला किन्नौर के कल्पा उपमंडल के पूर्बनी पंचायत में लगी भयंकर आग ने करोड़ों की संपत्ति की खाक- दिन में हुए अग्निकांड के कारण जानी नुकसान बचा
कल्पा मंडल के पूर्बनी पंचायत में आज दोपहर बाद अचानक आग लगने से कई लोगो के मकान जल कर राख हो गए। आग इतनी भयानक थी कि इस पर काबू पाने के लिए अग्नि शमन के साथ साथ सेना, आईटीबीवी और होमगार्ड को भी बुलाना पड़ा ।स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने के लिए सेना, आईटीबीपी, होम गार्ड के जवान जी जान से लगे रहे । इस भीषण अग्निकांड में करोड़ों की सम्पत्ति ख़ाक हो गई हालांकि राहत की बात ये रही कि किसी तरह का जानी नुकसान इसमें नहीं हुआ लेकिन बेघर हुए लोगों की हृदय विदारक चीख पुकार से हर किसी का दिल भर गया ।
उपायुक्त गोपाल शर्मा सहित प्रशासन का अमला भी मौके पर मौजूद रहे लेकिन आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया था कि इस पर काबू पाना सबके बूते से बाहर नज़र आता रहा ।