Today News Hunt

News From Truth

दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित श्रीलंका उच्चायोग में आयोजित महिला प्रतिष्ठा पुरस्कार 2026 में प्रदेश के जनजातीय ज़िला किन्नौर की फिल्ममेकर रेणु नेगी सम्मानित

Spread the love

देश की राजधानी दिल्ली के चाणक्यपूरी स्थित
श्रीलंका उच्चायोग में महिला प्रतिष्ठा पुरस्कार 2026 (Women Prestige Awards 2026) आयोजित किया गया । इस सम्मान समारोह के भव्य आयोजन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया ।


कार्यक्रम में भारत श्रीलंका सहित विभिन्न देशों के गणमान्य अतिथियों के साथ साथ सामाजिक,धार्मिक और राजनीतिक क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराईं l इस समारोह में हिमाचल के लिए भी गौरव का पल रहा । इस दौरान प्रदेश के जनजातीय ज़िला किन्नौर की प्रख्यात फिल्ममेकर रेणू नेगी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया ।

रेणु नेगी ने उनकी प्रतिभा की कद्र करने और उनके कार्य को सम्मान देने के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया । और भविष्य में इस क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रयासरत रहने की बात कही ।
समारोह का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण सामाजिक समरसता तथा प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है

About The Author