अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई की नव-कार्यकारिणी का गठन,प्रो. शिव कुमार डोगरा सर्वसम्मति से बने महासंघ के अध्यक्ष
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई की नई कार्यकारिणी का आज गठन किया गया। विश्वविद्यालय में आयोजित महासंघ की आम सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा की।
विधि विभाग के प्रोफेसर एवं पंच वर्षीय विधिक अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रो. शिव कुमार डोगरा को सर्वसम्मति से महासंघ की वि.वि. इकाई का अध्यक्ष चुना गया। साथ ही महासचिव के दायित्व के लिए डॉ. राकेश कुमार नेगी को पुन: चुना गया। प्रो. अनीता शर्मा, डॉ. पान सिंह, डॉ. भावना शर्मा, डॉ. विनोद नेगी, डॉ. धीरज रावत नव निर्वाचित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष का दायित्व का निर्वहन करेंगे। सचिव का दायित्व डॉ. टेक सिंह, डॉ. योगेश मोहन, डॉ. मुनीष कुमार, डॉ. अर्पिता नेगी, डॉ गीतांजली थापर संभालेंगे। कोशाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, मीडिया प्रमुख डॉ. संदीप शर्मा, सह-मीडिया प्रमुख डॉ. गौरव भाराद्वाज, शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ. विजय चौधरी, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ नरेश कुमार होंगे। इसके अतिरिक्त डॉ. नीलम कुमारी, डॉ. पुनीत भूषण, डॉ. विशाल मेहरा, डॉ. संजीत शर्मा, डॉ. टीकम, डॉ. सुखविंदर एवं श्री अंकित रजियाल नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्तय होंगे। महासंघ को और प्रखर एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से प्रो. विजय शर्मा, प्रो. हरीश ठाकुर, प्रो. खेम चंद, प्रो. मनु सूद, प्रो. उमेश शर्मा, प्रो. संजय शर्मा, प्रो. सुरिंदर शर्मा, प्रो नितिन एवं डॉ. जोगिंदर संकलानी विशेष इनवाइटी के तौर पर सम्मिलित होगें।
इस दौरना अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पवन कुमार मिश्रा ने आम सभा में मौजूद शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में शैक्षिक महासंघ की शिक्षा के क्षेत्र में कार्य एवं भूमिका से सभी उपस्थित बुद्धिजीवियों को अवगत कराया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महासंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रो. शिव कुमार डोगरा ने कहा की अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई प्रभावी रूप से कार्य करे इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने महासंघ के अध्यक्ष निर्वाचित किए जाने पर सभी एकत्रित बुद्धिजीवियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि शैक्षिक महासंघ की विश्विद्यालय इकाई शिक्षा एवं शिक्षकों के हितों में पूरी महनत से कार्यकरेगी। कार्यक्रम में मौजूद हिपुटवा के अध्यक्ष प्रो. नितिन ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी और कहा कि सभी संविचारक संगठन एकजुट होकर शिक्षकों के कल्याण के लिए कार्य करेंगे।
इससे पहले अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हि.प्र. विश्वविद्यालय इकाई के पूर्व महासचिव डॉ. राकेष कुमार नेगी ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की।