देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, अपोलो अस्पताल में भर्ती July 3, 2024 admin Spread the love पूर्व भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को बुधवार रात 9 बजे डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपोलो अस्पताल की ओर से जारी बयान के अनुसार, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। About The Author admin See author's posts Continue Reading Previous मुख्यमंत्री सुक्खू ने भाजपा विधायक पर डेढ़ साल के राज में खुद के लिए टेंडर मांगने के लगाए आरोप, नियत पर सवाल उठाते हुए कहा अपने हित साधते रहे और लोगों से कहा कि काम नहीं हो रहेNext Inviting Online Recruitment Application (ORA) for various Posts in the department of Medical Education and Ayush Vibhag (H.P.)