Today News Hunt

News From Truth

नहीं रहे पूर्व विधायक कश्मीरी लाल जोशी , मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Spread the love

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर नेे तत्त्कालीन विधानसभा क्षेत्र संतोखगढ़ (अब हरोली) से पूर्व विधायक कश्मीरी लाल जोशी के निधन पर शोक प्रकट किया है। कश्मीरी लाल जोशी का आज जिला ऊना में निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।

जय राम ठाकुर ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि कश्मीरी लाल जोशी एक ईमानदार व्यक्ति थे और लोगों की सेवा के लिए हमेशा समर्पित रहे। उन्होंने कहा कि उनकी सेवाओं को क्षेत्र के लोग हमेशा याद रखेंगे।

उन्होंने परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

About The Author