Today News Hunt

News From Truth

पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने रेलवे अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, प्रदेश में रेलवे विस्तार को लेकर दिए जरूरी निर्देश, पूर्व की यूपीए सरकार और प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार को लिया आड़े हाथ

Spread the love

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग सिंह ठाकुर मंगलवार को बिलासपुर दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बिलासपुर में निर्माणाधीन रेल लाइन के कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। अनुराग ठाकुर ने पहले भड़ोली कलां में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का उद्घाटन किया और सलवाड़ और भड़ोलीकलां में आयोजित जनसभा में भाग लिया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में आज प्रदेश कांग्रेस सरकार अपने नाकामियों के लिए चर्चा में है। सरकार को ढाई साल पूरा होने का आ गए हैं लेकिन कोई कार्य अभी तक नहीं हुआ है। महिला, बुजुर्ग, किसान और युवाओं से किए वादे को आज तक इस सरकार ने नहीं निभाया है। लोग अब इस सरकार के उल्टे दिन गिन रहे हैं और अच्छे दिनों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन यह जो दिन पड़ रहे हैं यह भारी पड़ रहे हैं। अनुराग ने कहा कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी तो रेल लाइन के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। जब केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो हर साल रेल लाइन के लिए दो हजार करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्यों को तेजी मिली। वहीं कांग्रेस ने प्रदेश को पीछे धकेलने का कार्य किया। इसके बाद अनुराग ठाकुर ने रेल लाइन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। अधिकारियों ने उन्हें रेल लाइन निर्माण से संबंधित कार्यों से अवगत कराया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह रेल लाइन कई सपनों को पूरा करने वाली परियोजना है। जो सौगातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल को दी हैं, उसके लिए हिमाचल उनका आभारी रहेगा। इस मौके पर सदर विधायक त्रिलोक जमवाल, झंडूता विधायक जेआर कटवाल, श्री नयना देवी जी विधायक रणधीर शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णलाल चंदेल, भाजपा नेता सोनल शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author

You may have missed