राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह सन्धावालिया को दिलाई शपथ, मुख्यमंत्री ने न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया को दी बधाई
प्रदेश उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्यन्यायाधीश न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह सन्धावालिया को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन में आयोजित सादे मगर गरिमापूर्ण समारोह में शपथ दिलाई । इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित मंत्रिमंडल के सदस्य व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि उनका हिमाचल से पुराण नाता है । उन्होंने कहा कि पड़ौसी राज्यों के मुकाबले हिमाचल में आपराधिक घटनाएं काफी कम हैं । न्यायमूर्ति सन्धावालिया ने बताया कि न्यायालय में लंबित पड़े मामलों के निपटारे के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि सभी को समयबद्ध न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा ।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनका विस्तृत अनुभव और दृष्टिकोण हिमाचल प्रदेश को लाभान्वित करेगा और न्याय की भावना को और ऊंचाई प्रदान करेगा।
मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि न्यायमूर्ति संधावालिया की न्यायिक सूझ-बूझ राज्य में न्याय के सिद्धांतों को कायम रखने में महत्त्वपूर्ण योगदान देगी।