पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की अगुवाई में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला गुज्जर समाज कल्याण परिषद का प्रतिनिधिमंडल,
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से आज यहां गुज्जर समाज कल्याण परिषद जिला सिरमौर के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अपनी विभिन्न मांगों से अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता, गुज्जर समाज कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष हंसराज, महामंत्री सुभाष, कोषाध्यक्ष यशपाल, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष रमेश चंद, मंडल अध्यक्ष बलवीर, कार्यसमिति सदस्य रतन सिंह, धर्म सिंह, संजय और अन्य व्यक्ति शामिल थे।
.0.