Today News Hunt

News From Truth

हेमलता पठानिया को सौंपी गई हिमाचल प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की मंडी ज़िला की कमान, सर्वसम्मति से चुनी गई पूरी कार्यकारिणी

Spread the love

आज जिला मंडी हिमाचल प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की वार्षिक महा बैठक में रिटर्निंग अधिकारी डॉ एन के शर्मा को नियुक्त किया गया। इसमें पर्यवेक्षक लोकेश (Dysso, badminton coach) व पर्यवेक्षक शेर अली भी उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम निर्वाचन अधिकारी ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया व नयी कार्यकारिणी के लिए नाम मांगे।

नयी कार्यकारिणी के प्रधान पद के लिए हेमलता पठानिया, उप प्रधान भारती राणा व मुरारी लाल पाठक, जनरल सेक्रेटरी लता देवी, सह सचिव सुनील कुमार, राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष सारिका सोनी, सदस्य – खेम चंद, उमेश कुमार, मिनाल ठाकुर, कुलदीप, अतुल व पवन।
कार्यकारिणी को सर्व सहमति से निर्वाचित किया गया व निर्वाचन अधिकारी द्वारा सबको शपथ दिलाई गई।
नव निर्वाचित हिमाचल प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स जिला मंडी की कार्यकारिणी द्वारा दिव्यांगों को खेलों के लिए प्लेट फॉर्म दिलवाले के साथ साथ उनको जिला स्तर, राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक खेलों में पूर्ण सहयोग देने की बात कही ताकि दिव्यांग अपनी पैरा स्पोर्ट्स की विभिन्न खेलों में अच्छा प्रदर्शन करें व अपना नाम रोशन करें।
भारती राणा – उप प्रधान जिला मंडी हिमाचल प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन

About The Author

You may have missed