राजकीय महाविद्यालय बासा में एच.जी.सी.टी. ए. सदस्यों का यूजीसी के स्केल बहाली को लेकर धरना प्रदर्शन, डॉ. नेत्र वर्मा को सौंपी एसोसिएशन की कमान
राजकीय महाविद्यालय बासा में हिमाचल प्रदेश गवर्नमेंट कॉलेज टीचर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्य रुप से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) स्केल को बहाल करने की मांग की गई। सोमवार को महाविद्यालय में 11:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक कक्षाओं का पूर्ण रूप से प्राध्यापकों ने बहिष्कार किया तथा काले कंधे पर बिल्ले लगाकर और काले मास्क लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी मांग को बहाल करने के लिए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुरीना शर्मा के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भी सौंपा गया।इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय बासा में सेवारत सदस्यों ने बैठक का आयोजन कर एच.जी.सी.टी.ए. इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें प्रधान डा. नेत्र वर्मा, उप प्रधान प्रो. अर्चना शर्मा, सचिव प्रो. रतन ठाकुर, सह सचिव डा. बलबीर सिंह, कोषाध्यक्ष प्रो. वेद प्रकाश और मुख्या सलाहकार प्रो. जया ठाकुर को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। गोहर से हमारे संवाददाता हरीश चौहान की रिपोर्ट।